Home Police & Forces कानपुर: वांटेड को खोज रही थी पुलिस, उधर चौकी प्रभारी के साथ...

कानपुर: वांटेड को खोज रही थी पुलिस, उधर चौकी प्रभारी के साथ बर्थडे मना रहा था बदमाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में जहां एक तरफ पुलिस रंगदारी मांगने, घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने के आरोपी की तलाश कर रही थी, उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। वहीं, वांटेड बदमाश चौकी प्रभारी के साथ बर्थडे पार्टी मनाता नजर आया है। चौकी प्रभारी के साथ वांछित आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।


एसपी साउथ रवीना त्यागी कराएंगी जांच

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी प्रभारी अरुण यादव एक मामले में वांछित रजत शर्मा उर्फ जिद्दी पंडित के साथ दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, चौकी प्रभारी वांटेड अपराधी को केक खिला रहे हैं और उसके हाथों से केक खाते भी दिखाए दे रहे हैं। इस पूरे वाक्ये के दौरान चौकी प्रभारी के चेहरे पर एक सिकन तक नहीं आई, उनके हाव-भाव से ऐसा लगा रहा है कि वो किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के हाथों केक खा रहे हों।


Also Read: यूपी: सिपाही सिकंदर अली की मौत पर दु:ख जताते हुए एसपी ने दिया सुझाव, बोले- सिपाहियों के साथ ऑफिसर…


उधर, एसपी साउथ रवीना त्यागी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि जरौली फेस-टू निवासी गल्ला कारोबारी शैलेश राजपूत ने बीती 16 जनवरी को नई बस्ती, नौबस्ता के रजत शर्मा उर्फ जिद्दी पंडित और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, घर में घुसकर मारपीट करने और धमकी देने की रिपोर्ट बर्रा थाने में दर्ज कराई थी


Also Read: यूपी: सुसाइड नोट में सिपाही सिकंदर अली ने डीजीपी से किया था अनुरोध, लिखा- कुछ करिए वरना कई पुलिसवाले दे देंगे जान


सूत्रों ने बताया कि पुलिस अबतक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। थाना प्रभारी एके सिंह का दावा था कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को यादव मार्केट चौकी प्रभारी अरुण यादव के साथ रजत शर्मा पार्टी मनाते नजर आया। सोशल मीडिया पर उसके केक काटने का फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में चौकी प्रभारी और वांछित आरोपीएक-दूसरे को केक खिला रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी के दावे की पोल खुल गई है। इस मामले में थाना प्रभारी ने चुप्पी साथ रखी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange