हिंदू कल्याण महासभा का वैलेंटाइंस डे ऑफर: मुस्लिम युवती से शादी करो, पैसा और प्रोटेक्शन दोनों पाओ

वैलेंटाइंस डे नजदीक आते ही दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से धमकी देने की खबरें तो आती ही रहती हैं. इस खास दिन ये संगठन युवा कपल्स को परेशान करने और उनसे मारपीट करने की गतिविधियों में शामिल रहते हैं. लेकिन, इस बार एक ऐसे ही संगठन ने युवाओं को वैलेंटाइंस डे के मौके पर एक अजीबोगरीब ऑफर दिया है. हिंदू कल्याण महासभा की आगरा ईकाई ने ऐलान किया है कि अगर कोई हिंदू शख्स वैलेंटाइंस डे (14 फरवरी) को किसी मुस्लिम युवती से शादी करता है तो वे उसे ‘पैसा और प्रोटेक्शन’ दोनों देंगे. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को सुशील नगर में हुई बैठक में हिंदू कल्याण महासभा संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू युवतियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि वैलेंटाइंस डे नजदीक आते ही मोहब्बत की नगरी आगरा में कुछ संगठन सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में हिंदू कल्याण महासभा की ओर से वैलेंटाइंस डे पर लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया गया है. इसके खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.


Also Read: यूपी: दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, ड्राइवर के पलक झपकते ही सतर्क कर देगा यह डिवाइस


संगठन कराएगी प्रेमी युगलों का विवाह

हिंदू कल्याण महासभा संगठन के संयोजक संजय जाट ने कहा- ‘वैलेंटाइंस डे के दिन हिंदू लड़कियों की हिफाजत करने के लिए अक्सर दक्षिणपंथी संगठनों की आलोचना की जाती है. लेकिन, इस साल हमने इस मौके का स्वागत करने का फैसला किया है. हम ऐसा करने वाले युगल को सुरक्षा के साथ 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी देंगे. हम किसी तरह की हिंसा में शामिल नहीं होंगे. अगर देखा जाए तो यह हमारी हिंदू लड़कियों को दूसरे समुदाय के उन लोगों से बचाने के खिलाफ उठाया गया कदम है. जो नाम बदलकर खुद को हिंदू पुरुषों की तरह पेश करते हैं और फर्जी कलावा भी पहनते हैं’. हिंदू कल्याण महासभा ने यह भी ऐलान किया है कि संगठन ऐसे कपल्स की शादी बिजलीघर स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में कराएगा.


Also Read: आगरा: पहले अनुसूचित जाति के युवक को ‘लंगड़ी फंसाकर’ गिराया, फिर दलित बस्ती पर मुस्लिमों ने किया हमला, बरसाए पत्थर चलाईं गोलियां


हर वैलेंटाइंस डे पर सक्रिय होते है हिंदूवादी संगठन

आपको बता दें कि हर साल वैलेंटाइंस डे के विरोध में हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो जाते हैं. पिछले साल भी इन संगठनों ने कई होटल और रेस्टोरेंट में हंगामा किया था. लेकिन, हिंदू कल्याण महासभा ने अनोखे तरीके से विरोध का ऐलान किया है. हिंदू कल्याण महासभा पूर्व में वैलेंटाइंस डे का पुरजोर विरोधी रहा है. पिछले साल में आई खबरों के मुताबिक इस संगठन ने वैलेंटाइंस डे के दिन ‘लट्ठ पूजन’ किया था. साथ ही इस आयोजन में शामिल होने वाले युवाओं को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी. संगठन ने धमकी दी थी कि लड़कियों को जबरन गुलाब के फूल देने वालों को लट्ठ से पीटा जाएगा और उनसे शिव की पूजा कराई जाएगी. वहीं, पिछले साल ही यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शिवसेना ने वैलेंटाइंस डे के विरोध में लट्ठ पूजन किया था. संगठन ने धमकी दी थी कि अगर कोई यह त्योहार मनाता पकड़ा गया तो उनकी लाठियों से खातिरदारी की जाएगी. संगठन ने इस त्योहार को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था.


Also Read: Facebook Love: पानीपत में प्यार की लड़ाई, नाबालिग से शादी करने पर अड़ी युवती ने पंचायत बुलाई


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )