Facebook Love: पानीपत में प्यार की लड़ाई, नाबालिग से शादी करने पर अड़ी युवती ने पंचायत बुलाई

आजकल का युवा सोशल साइट में इस कदर घुसा हुआ है कि उसे अपने अगल-बगल की कोई फ़िक्र नहीं रहती है. ऐसे ही सोशल साइट फेसबुक में रिलेशनशिप और ब्रेकअप के किस्से चलते रहते है. डिजिटल दुनिया के इस मामले में प्यार से ऊपर उठकर इंसान शादी करने तक की सोच लेता है. उसके बाद जो अंजाम होता है, वो पढ़े हमारी इस खबर में…


Also Read: आगरा: प्रेमिका संग फुर्र हुआ बीजेपी नेता, परेशान पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट


यहां पढ़े पूरा मामला

मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है. जहां फेसबुक वाले इस प्यार के किस्से में कई चक्कर हैं. एक तरह से ये प्यार का पंचनामा नहीं, प्यार का पंचायतनामा हो गया है. बता दें दिल्ली की एक युवती को पानीपत के गांव कचरौली के एक नाबालिग लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. चैटिंग में काफी दिन तक बात होने पर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन, युवती अब लड़के से शादी करना चाहती है. इसी इरादे से दिल्ली से लड़के के गांव पहुंच गई. लड़का नाबा‍लिग और युवती से 12 साल छोटा है. ऐसे में लव स्टोरी में अब पेंच फंस गया. पानीपत के गांव कचरौली के किशोर से दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली युवती की कई महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. एक दूसरे को अपने घर का पता भी बता रखा था. ग्राम पंचायत ने बताया कि मंगलवार शाम को युवती सीधे कचरौली पहुंच गई. यहां किशोर का पता पूछते हुए घर पहुंची. उसने परिजनों से मिलकर शादी का प्रस्ताव रख दिया. शादी की बात सुनकर परिजन हैरान रह गए.


Related image

Also Read: यूपी: इस जिले में मिली 73 वर्ष पुरानी फारसी में प्रकाशित धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस


ट्रेन से सुबह ही पहुंची गांव कचरौली, इस तरह फंस गया पेंच

युवती सुबह ही दिल्ली से ट्रेन के जरिए गांव कचरौली पहुंची थी. युवती को घर पर देखकर किशोर ने परिजन को पूरी बात बताई. परिजनों ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, वह शादी पर अड़ी रही. जब वह नहीं मानी तो सरपंच सुनील को जानकारी दी गई. युवती को पंचायत के पास ले जाया गया. परिजनों से पंचायत ने जानकारी ली तो लड़का युवती से 12 साल छोटा निकला. युवती की उम्र 29 और किशोर की उम्र 17 साल निकली. सरपंच सुनील ने बताया कि शादी के लिए किशोर की उम्र कानूनी नियमों के मुताबिक पूरी नहीं है. सरपंच ने जब उसे जाने के लिए कहा तो वह फिर नहीं मानी. इसके बाद युवती से उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर बात की गई और गांव में आने को कहा गया. जब उसके परिजन पहुंचे तो कानूनी नियमों का हवाला देकर उसे समझाया गया. सुबह होते ही सरपंच सुनील और कुछ ग्रामीण युवती सहित परिजनों को बदरपुर स्थित उसके आवास तक छोड़कर आए. गांव में दिन भर इस मामले को लेकर चर्चा रही.


Related image

Also Read: सऊदी में रहता है शौहर और यूपी में बीवी को नहीं हो रहा बच्चा तो व्हाट्सएप पर दिया तलाक


3 दिन बाद फिर लौटी युवती, लड़के के बालिग होने तक करेगी इंतजार

शुक्रवार को शाम 6 बजे युवती फिर लौट आई. इस बार वह सीधे सरपंच सुनील के घर पहुंची. यहां उसने किशोर के साथ अपनी शादी के लिए सरपंच से गुहार लगाया. वहीं, सरपंच ने किशोर के परिजनों के साथ पुलिस को भी लड़की के वापस लौटने की सूचना दी. इसके बाद सरपंच ने ज्यादा रात हो जाने के चलते लड़के की मां और बहन के साथ उसे रोका. सुबह जब सरपंच सुनील ने उसे जाने के लिए कहा तो वह नहीं मानी. उसे काफी समझाया गया और कानूनी अड़चन की बात बताई. युवती का कहना था कि वह यहां से बिना शादी के नहीं जाएगी. पंचायत ने बालिग होने पर शादी की बात कही तो वह मान गई. लेकिन युवती ने पंचायत ने इस बारे में लिखित लिया. 3 साल बाद शादी कराने का लिखित मिलने के बाद ही युवती बस से दिल्ली लौट गई.


Also Read: Video: प्रेमी फिरदौस आलम के सामने मिन्नते मांगती रही पूर्णिमा, भले ही मुझे मार डालो लेकिन Plz वो वाली फोटो मत वायरल करो, नहीं माना तो लगा ली फांसी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )