मथुरा: राधारानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सिपाही को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

 

सावन के महीने में भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा टाइट की गई है। पर कई जगह भक्त मनमानी पर उतारू हो जाते हैं। मामला मथुरा जिले के बरसाना का है। जहां राधा रानी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक सिपाही के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी। मामले की खबर लगने पर पुलिस अफसरों ने दोनों को थाने बुला कर दोनों के मध्य समझौता करा दिया। दिल्ली के श्रद्धालु कोई कार्रवाई न करने की लिखित में देकर चले गए।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कल यानी कि रविवार को दिल्ली एनसीआर से बरसाना में राधारानी के दर्शनों को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। दिल्ली नागलोई निवासी विनोद दीक्षित, विनोद मिश्रा परिवार के साथ राधारानी के दर्शन करने आए थे। वे मंदिर में दर्शन करने को घुसने लगे तो मंदिर में तैनात सिपाही नैतिक ने श्रद्धालुओं को यह कहते हुए रोक दिया कि मंदिर बंद हो गया है। इस पर दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु मंदिर में जबरन घुसने लगी। इस दौरान धक्का-मुक्की के मध्य महिला का मंगलसूत्र टूट गया।

नहीं हुई कार्रवाई

इसके बाद लोग भड़क गए। महिला और उसके पति एवं साथ आए अन्य लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। मंदिर में मारपीट की घटना होने पर श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में मारपीट की घटना जानकारी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार को हुई तो श्रद्धालुओं को थाने बुला कर दोनों के मध्य समझौता करा दिया। दिल्ली के श्रद्धालु कोई कार्रवाई न करने की लिखित में देकर चले गए।

Also Read: मैनपुरी : सपा जिलाध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी दो बार टक्कर, 700 मीटर तक घसीटा, बाल-बाल बचे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )