Ganesh Chaturthi: घर पर ही बनाएं Eco Friendly गणपति, जानें इसका सही तरीका

 

बस कुछ ही दिनों में गणपति का आगमन होने को है. जिसको लेकर अभी से लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर कोई अपने घर और मंदिरों ने बड़ी ही धूमधाम से बप्पा का स्वागत करता है. गणेश चतुर्थी के दस दिन बाद गणपति का विसर्जन होता है. पर आज कल के बिगड़े हुए वातावरण की वजह से पर्यावरण पर इसका काफी गणपति विसर्जन में काफी समस्या आती है. दरअसल, आज कल जो मूर्तियां बनती हैं वो मिट्टी की बजाय प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनती है जो पानी को काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आज हम आपको इको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के टिप्स देने जा रहे हैं.

मिट्टी से बनाएं मूर्ति :

– घर में इको फ्रेंडली मूर्ति बनाने के लिए शाड़ू मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध होती है.

– मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी का अच्छा चौकोर टुकड़ा चुन लें जिस पर मूर्ति को स्थापित करेंगे

– मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को साफ करके पानी डाल कर मिट्टी को आटे की तरह अच्छे से गूथ लें

– मिट्टी को कुछ देर रेस्ट करने के लिए छोड़ दें और लगभग 1 घंटे बाद मिट्टी से मूर्ति का आकार बनाएं, मूर्ति का आकार देने के बाद मूर्ति में छोटी सी सूंड और हाथ पैर भी लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें.

– जब मूर्ति अच्छी तरह सूख जाए तब उसे वॉटर कलर से पेंट कर सकते हैं. वॉटर कलर को पक्का करने के लिए उसमें फेविकॉल मिला सकते हैं.

– मूर्ति को रंगों से सजाने के बाद भगवान को फूलों की माला और छोटे-छोटे मोतियों के आभूषणों से सजाएं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )