भारत सरकार की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए तरह तरह के अभियान चलाए जाते हैं. इसी क्रम में सरकार ने मेडिकल रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण भी किया है. ऐसे में डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिए लोग अपनी मेडिकल हिस्ट्री को एक जगह पर सेव कर सकते हैं. आज की खबर में हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप अपना हेल्थ डिजिटल कार्ड कैसे बना सकते हैं और इसके आपको क्या फायदे मिलेंगे.
कैसे बनवाएं कार्ड
जानकारी के मुताबिक, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड करवाने के लिए आपको Health ID पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. Health ID पोर्टल पर यह सुविधा चालू है. आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की मदद से डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आधार कार्ड से लिंक आपका मोबाइल नंबर एक्टिव हो. इसके अलावा आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट और एड्रेस प्रूफ करने वाले दस्तावेज की फोटो कॉपी होनी चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Health ID पोर्टल पर जाएं. यहां होम पेज पर दिए गए Create ABHA Number बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. अब Next बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक नई विंडो नजर आएगी.
यहां अपना आधार कार्ड नंबर डालें. फिर नीचे आ रहे . agree बटन पर क्लिक करे. इसके बाद Next पर क्लिक कर दें. अब आप यहां अपनी डिटेल जैसी कि नाम, पता, फोन नंबर, OTP और अन्य डिटेल डालें. अब आवेदन फॉर्म भरें. ऐसा करते ही आपको 14 डिजिट का ABHA नंबर मिल जाएगा.स्क्रीन पर आ रही डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनोड कर लें
डिजिटल हेल्थ कार्ड के फायदे
इस कार्ड के जरिए आपको इलाज करवाने के लिए जगह-जगह रिपोर्ट्स और पर्चियों ले कर जाना नहीं होगा, आपकी सारी डिटेल्स इस कार्ड में ही मौजूद होगी. इसे आप वन-स्टॉप एक्सेस के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप आपनी स्वास्थ्य रिकॉर्ड की जानकारी किसी भी डॉक्टर और स्वास्थ्य केंद्र से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
इस आईडी के तहत आप अपने रिकॉर्ड ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. इसके जरिए आपको ऑनलाइन इलाज, प्रिस्क्रिप्शन, टेलीमेडिसिन, डिजी डॉक्टर, ई-फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकार्ड्स जैसी सुविधाएं भी इसके जरिए मिल सकती है. सरकार हेल्थ आईडी कार्ड की पूरी जानकारी अपने क्लाउड में रखती है जिससे आप जब और जहां चाहें वहां से प्राप्त कर सकते हैं. हेल्थ आईडी कार्ड से आपको बीमा का भी फायदा मिल सकता है क्योंकि इस कार्ड से बीमा कंपनियों को भी जोड़ा गया है.