UP: सपा के पैदल मार्च को ओम प्रकाश राजभर ने बताया नौटंकी, बोले- मर्यादा सीखें अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा पर हमला बोलने के लिए पार्टी विधायकों के साथ पैदल सदन के लिए रवाना हुए तो दूसरी ओर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा चीफ पर जमकर जुबानी तीर बरसाए।

कुछ समय पहले तक सपा के सहयोगी रहे राजभर ने कहा कि सपा ने कभी पिछड़ों को हिस्सा नहीं दिया और अति पिछड़ी जातियां सपा से नफरत करती है। सपा सरकार में गरीबों की जमीन लूटी गई और अब जब सरकार चली गई है तो रिहर्सल कर रहे हैं।

Also Read: UP विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू, मुख्य विपक्षी पार्टी कार्यवाही से नदारद, सड़क पर बैठ धरना दे रहे अखिलेश यादव

ओपी राजभर ने कहा कि नफरत समाजवादी पार्टी को बर्बाद कर देगी। इस दौरान उन्होंने समाजावादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को मर्यादा सीखने की नसीहत तक दे डाली। उन्होंने कहा कि अखिलेश को ओपी राजभर से मर्यादा सीखनी चाहिए।

राजभर ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं की आड़ में बीजेपी सरकार गरीबों का मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि राजभर को अभी तक एसटी में शामिल नहीं किया गया है। राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश को चार भागो में बांट देना चाहिए।

Also Read: Survey of Madrasa: दारुल उलूम देवबंद ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- जांच में सहयोग करें मदरसे, दें सही व पूर्ण जानकारी

इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राजभर ने कहा कि फूलपुर सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने का असर नहीं होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )