UP: ‘फुट पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस अफसर, महिला सुरक्षा का रखें ध्यान’, CM योगी का सख्त आदेश

यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सीएम योगी लगातार कुछ ना कुछ अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होनें बीती शाम एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. इतना ही नहीं एसी में बैठने वाले अफसरों को हिदायत देते हुए सीएम ने कहा है कि, सभी अफसर फुट पेट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान दें. ताकि पुलिस गश्तों में किसी तरह की लापरवाही ना होने पाए.

अफसरों की लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, बीती शाम हुई बैठक में महिलाओं के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में हुए वारदातों को लेकर सीएम नाराज दिखे. सीएम ने लखीमपुर के निघासन में दो दलित बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे कई दूसरे जिलों में हुए महिलाओं के खिलफ हुए अपराध पर अधिकारियों की क्लास भी लगाई.

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्क दृष्टि बनाकर रखी जाए. ऐसी घटनाओं में त्वरित ढंग से आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे वह गंभीर रूप ना लेने पाए।महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों को ऐसी कार्रवाई करें,जो नजीर बने.

CM योगी ने रविवार की देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यस्था को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

फुट पेट्रोलिंग करें अफसर

अक्सर ये शिकायत सामने आती है कि कई जिलों के अफसर फील्ड पर नहीं उतरते. ऐसे अफसरों को हिदायत देते हुए सीएम ने ये कहा है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को निरंतर बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीनियर अधिकारी खुद इसमें हिस्सा लें. यूपी 112 की PRV लगातार सक्रिय रहे और भ्रमणशील रहे ताकि किसी घटना की सूचना मिलने पर कम से कम समय में पुलिस मौके पर पहुंच सके.

आगामी त्योहारों को देखते हुए खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शोहदों पर नजर रखी जाए और शरारत करने वालों से कड़ाई से पेश आया जाए. उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को संवेदनशील और सतर्क रहने के निर्देश दिए.

Also Read : प्रतापगढ़: चेहल्लुम के जुलूस में DJ बजाकर युवकों ने लगाया सड़क पर जाम, सिपाही ने रोका तो उसे जमकर पीटा, वर्दी फाड़ी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )