देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर एनआईए और एटीएस की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद के लोहता के अलावल से एटीएस और पुलिस ने पीएफआई के एक और सक्रिय सदस्य अब्दुल को गिरफ्तार (PFI Active Member Abdul Arrested) किया है। गुरुवार की रात को ही पुलिस ने अब्दुल समेत 2 युवकों को हिरासत में लिया।
मोबाइल फोन से मिले कई अहम सबूत
वहीं, जांच के दौरान गिरफ्तार पीएफआई सदस्य अब्दुल के मोबाइल फोन से कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। पीएफआई से जुड़े वीडियो-फोटो, अन्य दस्तावेज सहित केरल व नई दिल्ली के नए पदाधिकारियों के नंबर भी मिले हैं। ऑनलाइन चाय पत्ती का कारोबार करने वाला अब्दुल इस साल पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
Also Read: PFI पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने लगाया 5 साल का बैन, सहयोगी संगठनों पर भी शिकंजा
पीएफआई से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग देता था अब्दुल
पीएफआई के विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) में अब्दुल की सक्रियता अधिक थी। एटीएस और पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अब्दुल बीसीए पास है और वह एडीपीआई से जुड़े अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग देता था।
केरल और नई दिल्ली में पीएफआई से जुड़े कार्यक्रमों में कई बार हिस्सा ले चुका है। फिजिकली तौर पर भी अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग देता था। उसके मोबाइल में कई ऐसे एप भी मिले हैं, जिसके जरिए वह पीएफआई के बड़े पदाधिकारियों के संपर्क में रहता है। पुलिस के अनुसार पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ने पीएफआई को लेकर बड़ा बयान दिया था। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश से पीएफआई का सफाया होगा। एक-एक सदस्य की धरपकड़ होगी। असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन पीएफआई के सारे मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )