UP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीवाली से पहले योगी सरकार देगी DA और बोनस का तोहफा

यूपी के योगी आदित्‍यनाथ सरकार राज्‍य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और बढ़ी दर से महंगाई भत्‍ता देने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि की केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही राज्य कर्मियों को भी डीए बढ़ोतरी का लाभ जल्द से जल्‍द देने की कोशिश है। यूपी के दस लाख राज्य कर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और 12 लाख पेंशनरों को डीए और डीआर वृद्धि का लाभ मिलेगा।

सरकार के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार

जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग डीए में चार फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव कर रहा तैयार है। इससे, यूपी के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले, योगी सरकार ने 2020 में दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को बोनस दिया था। वर्ष 2021 में भी दिवाली से पहले बोनस के आदेश दिए गए थे।

दूसरी तरफ प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों की नजरें भी बोनस की घोषणा पर टिकी हैं। राज्य सरकार यदि बढ़े हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दीपावली से पहले देगी तो उसे अक्तूबर का वेतन समय से पहले देना होगा। क्योंकि सितंबर के वेतन से संबंधित बिल तैयार कर आगे बढ़ाए जा चुके हैं।

बुधवार को केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान

वहीं दूसरी तरफ यदि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी तो राज्य कर्मियों को भी बढ़े हुए डीए के साथ बोनस का तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से चार फीसदी वृद्धि करते हुए 38 फीसदी कर दिया गया है। बुधवार को केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। यह लाभ जुलाई से मिलेगा।

Also Read : UP की खेती-किसानी में निवेश करना चाहता है अर्जेंटीना, राजदूत ने CM योगी से की मुलाकात, औद्योगिक नीति को बताया उत्साहवर्धक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )