हापुड़ : जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले दारोगा को SP ने किया लाइन हाजिर, बोले – अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

यूपी के मुखिया सीएम योगी और पुलिस विभाग के मुखिया लगातार पुलिस कर्मियों को जनता से शालीन व्यवहार करने के निर्देश जारी कर रहे हैं. बावजूद इसके कई पुलिसकर्मी उनकी बातों को ही हवा में उड़ा रहे हैं. मामला हापुड़ का है, जहां, एक दारोगा की जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करते हुए ऑडियो वायरल हो गई. ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर भी एक अन्य दरोगा को लाइन हाजिर किया है.

इसलिए किया गया सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के गढ़ के इलाके में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. लेकिन दरोगा ने दलित समाज को लेकर टिप्पणी कर दी. जातिसूचक और अभ्रदता की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसका एसपी ने संज्ञान लेते हुए दरोगा सत्यवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया.

इसके साथ ही एसपी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर दरोगा मनोज सहरावत को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं एसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

एसपी ने दी चेतावनी

मामले में जिले के एसपी ने बताया कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य में लापरवाह कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. जनता की सेवा करना ही पुलिस विभाग की प्राथमिकता है. फिलहाल एसपी की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.

Also Read : जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या मामले में मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )