अक्सर लोग फिल्मों को देखते हुए पुलिस को बहुत उल्टा सीधा बोलते हैं। पर असल जिंदगी में हकीकत कुछ और ही है। मामला कन्नौज जिले का है, जहां एक मासूम बच्ची खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ी रही, लोग तमाशबीन बने उसे देखते रहे। जब चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे तब जाकर उन्होंने खुद लड़की को गोद में उठाया और अस्पताल में लेकर भागे। इस दौरान वहां लोग खड़े रहे। पुलिस की प्राथमिक जांच में दुष्कर्म कर बालिका की हत्या के प्रयास की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक दुष्कर्म की बात अभी तक कन्फर्म नही हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरसहायगंज के एक मोहल्ला निवासी गट्टा और बतासा व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी रविवार दोपहर 12 बजे मां से मिट्टी की गुल्लक खरीदने की बात कहकर बाजार गई थी। शाम चार बजे न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच शाम साढ़े पांच बजे लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस के अंदर झाड़ियों में बकरियां चरा रहे बच्चों ने खून से लथपथ बालिका को देखा, तो इसकी जानकारी चौकीदार सूबेदार सिंह को दी।
लोग बने तमाशबीन, मसीहा बना दारोगा
इसी मामले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको देख कर यकीन होता जा रहा है कि मानवता किस तरह शर्मसार हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग दर्द से कराह रही उस लड़की को घेरे खड़े हैं और उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं। जैसे ही मौके पर चौकी प्रभारी मनोज पांडे वहां पहुंचे, उन्होंने बिना किसी का इंतजार किए हुए उस लड़की को उठाकर अस्पताल ले जाने के लिये ऑटोरिक्शा तक पहुंचाया।
एक तरफ़ महिला अपराध के बढ़ते आंकड़े प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस के तमाम दावों पर सवाल खड़े करते हैं।
वहीं कन्नौज घटना में चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय जैसे पुलिसवाले यक़ीन बनाये रखते है। जिन्होंने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए लड़की को तब अस्पताल पहुँचाया जब लोग वीडियो बना रहे थे। pic.twitter.com/lIiHlHrK4E
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 25, 2022
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि लड़की का इलाज किया जा रहा है और उसकी चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लिहाजा उससे बलात्कार की आशंका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। गेस्ट हाउस की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उनमें से एक में लड़की एक युवक से बात करती दिख रही है। उस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )