पुलवामा हमले के बाद भारत पीओके और बालकोट में एयर स्ट्राइक कर बदला ले लिया है. भारत की इस कार्यवाई का असर पाकिस्तान की सियासत और मीडिया में जबरदस्त देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी शेयर मार्केट में अफरातफरी मची हुई है. मंगलवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98% गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ. गिरावट का यह दौर आज सुबह से भी जारी है. आज पाकिस्तानी शेयर बाजार खुलने के बाद केएसई- 100 इंडेक्स में 200 से ज्यादा अंक टूट चुका था.
मालूम हो कि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले थे. सुबह पाकिस्तान की सीमा भारत के एयर स्ट्राइक की खबर आने के बाद सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66%) और निफ्टी 104.80 अंक (0.96%) टूटकर क्रमशः 35,975.75 और 10,775.30 पर खुले थे. सेंसेक्स इंट्राडे में 35,714.16 के निचले स्तर तक चला गया था, लेकिन 260 अंकों की रिकवरी के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 45 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर रहा, जो दिन के 10,729.30 के निचले स्तर से 106 अंक ऊपर है. लेकिन, अगले दिन बुधवार को सेंसेक्स 165.12 अंक (0.46%) और निफ्टी 45.90 अंक (0.42%) मजबूत होकर क्रमशः 36,138.83 और 10,881.20 पर खुले.
भारतीय शेयर बाजार इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इजाफे का सबब मान रहा है. बाजार को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका नहीं दिख रही. इसलिए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले. वहीं, आर्थिक मोर्चे पर बेहद कमजोर पाकिस्तान में तमाम तरह की आशंकाएं उमड़-घुमड़ रही हैं. इसलिए खुदरा निवेशकों ने कराची स्टॉक एक्सचेंज से पैसे निकालने शुरू कर दिए. सुबह 11.15 बजे खबर लिखने तक केएसई- 100 में 386.95 यानी 1% की गिरावट आ चुकी थी और यह संवेदी सूचकांक 38,434.72 पर था.
Also Read: जम्मू कश्मीरः भारतीय वायुसेना ने सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 मार गिराया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )