यूपी के हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी तीन फीट की 21 वर्षीय बुशरा का निकाह आज बुधवार को शामली के कैराना निवासी ढाई फीट के 32 वर्षीय अजीम मंसूरी से होगा. अजीम मंसूरी वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी शादी के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक से अपनी शादी तक की गुहार लगाई थी. पुलिस से भी उन्होनें अपने लिए लड़के तलाशने की मदद मांगी थी. आज जब अजीम मंसूरी की शादी हो रही है तो वो काफी खुश हैं. मंगलवार रात से निकाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही थीं
2019 में आए थे सुर्खियों में
जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के रहने वाले अजीम मंसूरी 2019 में उस वक्त सुर्ख़ियों में आए जब उन्होंने अपनी शादी के लिए थाने में गुहार लगाई. इतना ही नहीं अजीम मंसूरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी अपने लिए पत्नी खोजने की गुहार लगा चुके हैं. 2021 में भी अजीम मंसूरी शामली के महिला थाना और कैराना थाने में शादी के लिए कई चक्कर लगाए. इस बीच उनकी हाइट और शादी करने की इच्छा ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार बना दिया.
इतने लंबे समय के बाद मजीदपुरा से सभासद हाजी अय्यूब और अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय करवाया है. हाजी अय्यूब ने अजीम मंसूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था. इसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न उनके मोहल्ले की रहने वाली बुशरा से उनकी शादी तय करवा दी जाए. हाजी अय्यूब ने बिजनेस पार्टनर शहीद मंसूरी से संपर्क किया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बात को आगे बढ़ाया गया, जिस पर दोनों का निकाह तह हो गया.
जिसको ढूंढा गली-गली, वो घर के पिछवाड़े मिली.. ढाई फुट के अजीम को आखिर मिल गई जीवन संगिनी.. सवा तीन फुट की बुशरा.. शामली कैराना के अजीम ने शादी के लिए योगी बाबा से लेकर अखिलेश यादव तक गुहार लगाई थी. आज उसका पड़ोसी गांव मजीदपुरा की बुशरा से निकाह है.. खुशी देखिए भाई की.. 😍😍 pic.twitter.com/4cCAOpUubh
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 2, 2022
बुशरा इस समय बीकॉम में पढ़ रही है. बुशरा की हाइट लगभग 3 फीट है. मंसूरी आज परिजनों के साथ बैंड-बाजा-बरात लेकर हापुड़ पहुंच गए हैं. हापुड़ की रहने वाली तीन फीट की बुशरा के साथ आज उनका निकाह होगा, जिसके बाद वह अपनी दुल्हन के साथ अपने घर लौटेंगे
काफी खुश हैं अजीम
मंगलवार को ही भारी संख्या में मेहमान बुशरा के घर आ गए. घर में अलग ही उत्साह है. इस दौरान घर को पूरी तरह सजाया गया. शाहिद मंसूरी ने बताया कि, निकाह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. काफी संख्या में मेहमान के आने की उम्मीद है. वहीं, परिवार में जश्न का माहौल है. दूल्हा बने अजीम अंसारी ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनकी होने वाली पत्नी पढ़ी लिखी हैं और खाना भी बना सकती है.