आपने अक्सर ऐसा सुना होगा कि चोरी के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया. पर कानपुर में तो पुलिस चौकी में ही चोरी का मामला सामने आया है. देर रात चोर दरोगा की पिस्टल, कारतूस और वर्दी व कपड़े भरा बक्सा चोरी कर ले गए. इतना सब होने के बाद भी दरोगा को भनक तक नहीं लगी. सुबह दरोगा सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. खबर मिलते ही सुबह जिले भर के पुलिस अफसर वहां पहुंच गए. एसपी आउटर ने घोर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए 5 टीम गठित की गईं हैं.
बीती रात दिया गया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी नौबस्ता और बिधनू थाने के बॉर्डर पर है. चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय बुधवार रात को चौकी में ही सो गए थे. वो सुबह उठे तो पिस्टल व 10 कारतूस गायब थे. इसके साथ ही वर्दी व कपड़े भरा बक्सा भी चौकी में नहीं मिला. जानकारी मिलते ही चौकी की पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की. तब पता चला कि चौकी से चंद कदम की दूरी पर वर्दी और बक्से में रखे कपड़ों में आग लगाकर फूंक दिया गया है.
मामले की खबर मिलते हैं कि, आईजी रेंज प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर सीओ टीबी सिंह मौके पर पड़ताल के लिए पहुंचे. एसपी आउटर ने घोर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए 5 टीम गठिन की गईं हैं. CCTV फुटेज और इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
इसलिए सस्पेंड किये गए चौकी इंचार्ज
बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी इंचार्ज एसआई सुधाकर पांडेय के साथ ही तीन अन्य दरोगा भी तैनात हैं। इसके साथ ही दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल हैं. एसपी आउटर की माने तो चोरी के दौरान दरोगा चौकी में सो गए थे. जबकि अन्य फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहा था. इसी के चलते सिर्फ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है.
Also Read : गोरखपुर की गालीबाज महिला दारोगा का Video वायरल, SSP ने बैठाई जांच