कानपुर (Kanpur) में अर्मापुर एस्टेट में अग्निवीर भर्ती परीक्षा (Agniveer Recruitment) में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। फेक डॉक्यूमेंट्स (Fake Documents) के साथ पकड़े गए अभ्यर्थी आबिद (Candidate Abid) को पुलिस के हवाले करके कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग ने मुकदमा दर्ज कराया है। अर्मापुर थाने में अभ्यर्थी आबिद से पूछताछ की जा रही है।
आकाश उत्तर प्रेमपाल के डाक्यूमेंट्स का किया इस्तेमाल
इस मामले में कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 9 नवंबर को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ आबिद पुत्र अनीश खान निवासी दूधना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ को पकड़ा गया है। डॉक्यूमेंट्स की जांच और बायोमेट्रिक जांच के दौरान दस्तावेजों के फर्जी होने का पता चला है।
#कानपुर– #अग्निवीर_परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी हुआ गिरफ्तार, दूसरे के डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचा था अभ्यर्थी, अलीगढ़ का रहने वाला आबिद खान गिरफ्तार, बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया आबिद, अर्मापुर थाने में जालसाजी की धाराओं में दर्ज हुआ मामला। @kanpurnagarpol @dcpskanpur @Uppolice pic.twitter.com/sC4a7mukDq
— सहारा समय उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड 'Official' (@SaharaSamayUP) November 10, 2022
जांच में पता चला है कि आबिद ने आकाश उत्तर प्रेमपाल के दस्तावेजों को आर्मी में भर्ती होने के लिए उपयोग किया है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ थाना अर्मापुर में धोखाधड़ी व कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि कानपुर के अर्मापुर एस्टेट में 20 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई है, जिसमें कानपुर समेत आसपास के 13 जिलों से अभ्यर्थियों को भर्ती किया जा रहा है। पहले दिन गोंडा के युवा शामिल हुए थे, इसके बाद लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, बाराबंकी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, कानपुर देहात और औरैया के बाद कानपुर नगर की तहसीलों से आए युवा परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। आज गुरुवार को अंतिम दिन है। इसमें अन्य छूटी तहसीलों के युवाओं की परीक्षा ली जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )