कुछ समय पहले ही यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में सिपाही ने खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था. जिसके बाद सिपाही के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे. उसके बाद गाजीपुर में तबादला हो गया. इसी बीच अब सिपाही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह गाजीपुर पुलिस लाइन के भोजनालय और शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रहा है. सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने मामले में जांच बैठाई है.
वीडियो में दिखाई गंदगी
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिपाही मनोज कुमार बता रहा है कि मैं वहीं सिपाही हूं, जिसने फिरोजाबाद के पुलिस लाइन में बने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था और बवाल हुआ था. इसके बाद सिपाही भोजनालय कक्ष के बाहर का दृश्य दिखाता है, जहां कूड़ा फैला रहता है. फिर शौचालय और बाथरूम की गंदगी को दिखाने के साथ बाथरूम के जर्जर फर्श को दिखाकर पुलिस लाइन की पूरी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता दिख रहा है.
खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर फिरोजाबाद से गाजीपुर पहुंचे सिपाही का एक और वीडियो वायरल
शौचालय व मेस में फैली गंदगी का बनाया वीडियो, सिपाही ने कहा है कि मैं वहीं सिपाही हूं, जिसने फिरोजाबाद में भोजन को लेकर आवाज उठाया था। #Ghazipur #ViralVideos @Uppolice @ghazipurpolice pic.twitter.com/EFgd5Wyzf7— MishraAnanya (@MishraAnanya3) November 10, 2022
इस वीडियो के आने के बाद गाज़ीपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गयी है, ‘वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था.
वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था ।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) November 10, 2022
फिरोजाबाद में उठाया था खाने पर सवाल
इससे पहले फिरोजाबाद जिले के पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने मेस के भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था. इस दौरान सिपाही फूट-फूटकर रोया. उसने कहा कि वह दो दिन से भूखा है, लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. मेस में ऐसा भोजन मिल रहा है, जिसे कोई खा नहीं सकता. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो कैसे ड्यूटी होगी. मनोज ने इससे पहले भी कई बार खाने को लेकर सवाल उठाए था, लेकिन विभाग ने उसे सार्वजनिक नहीं होने दिया. मामले के कई दिन बीतने के बाद सिपाही का तबादला फिरोजाबाद पुलिस लाइन से गाजीपुर कर दिया गया था.
Also Read : फिरोजाबाद: मेस के खाने की क्वॉलिटी पर सवाल उठाने वाले सिपाही का हुआ तबादला, भेजे गए गाजीपुर