उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में वाट्सएप पर इस्लाम कबूलने की रिक्वेस्ट (Request to Convert into Islam) भेजने का मामला सामने आया है। यही नहीं, लोगों को इस्लाम के बारे में सभी जानकारियां देते हुए इस्लाम अपनाने की अपील की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ऐसे मैसेज वाराणसी में दर्जनों लोगों तक वाट्सएप के जरिए पहुंच चुका है। यह मामला तब सामने आया, जब बीएचयू के एक युवा उद्यमी ने इसको लेकर थाने में तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मृत्युंजय से जुड़ा है, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इक्यूबेशन के युवा उद्यमी हैं। मृत्युंजय के मोबाइल पर 8075290538 नंबर से एक वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें सबसे पहले ये लिखा हुआ था कि हमारी चैट में आपका स्वागत है, बेझिझक इस्लाम के बारे में पूछें। मैं आपको इस्लाम में परिवर्तित होने में मदद कर सकता हूं। दिल से कबूल करें इस्लाम, धरती पर केवल अल्लाह का वजूद।
इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले शख्स ने इस्लाम से जुड़े इतिहास और उदय होने की डिटेल भी भेजी। इसके बाद मृत्युंजय ने वाराणसी के सिगरा थाने में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर दी और कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मृत्युंजय ने बताया कि उनके अन्य परिचितों को भी ऐसे मैसेज आए हैं। वाराणसी पुलिस ने बताया कि सिगरा थाने में शिकायत पत्र को स्वीकार करते हुए मामले को साइबर सेल में जांच करने के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। रिपोर्ट आते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )