IND vs BAN 3rd ODI: ईशान किशन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर कूटा, 10 छक्के व 24 चौकों के साथ जड़ा दोहरा शतक

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs BAN 3rd ODI) मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 126 गेंद पर 210 रन की ऐतिहासिक पारी खेली है। इसके साथ ही वो वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। ईशान ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान की इस धमाकेदार पारी की वजह से भारत 50 ओर में 409 रन बना सका।

ईशान किशन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई थी, जिसने मैच को बदल कर रख दिया। भारत का पहला विकेट 15 रन पर गिरा था। इसके बाद दूसरा विकेट 305 रन पर गिरा। भारत के लिए ईशान और कोहली ने आज के मैच में जो कारनामा किया उसे देखकर बांग्लादेशी गेंदबाजों के होश उड़ गए। कोहली ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।

मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट लिए, तो वहीं तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 89 रन खर्च करा दिए। इसके अलाव मेहदी हसन ने 10 ओवर में 76 रन दिए। एबादत हुसैन ने 9 ओवर में 80 रन दिए और 2 विकेट लिए। शाकिब ने 68 रन देकर 2 विकेट लिए।

Also Read: IPL 2023 में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ का नेतृत्व करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, CEO केएस विश्वनाथन ने की पुष्टि

अपनी इस धमाकेदार पारी को लेकर ईशान ने कहा कि मैच से पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव से बात की थी। उन्होंने मुझे कहा कि आप गेंद को देखकर खेले और उसपर शॉट मारते रहे। उन्होंने कहा कि जब आप खेल से पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो आप गेंद को अच्छी तरह देखते हैं। मैंने खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लिया। बस मौके का फायदा उठाना चाहता था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )