माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने बुधवार को प्रयागराज के जिला जज की अदालत में पेश किया गया। इस मामले में ईडी को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड (Custody Remand) मिली है। अब मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा, इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उससे पूछताछ होगी।
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास और साले आतिफ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल दोनों की रिमांड कस्टडी पूरी होने के बाद जेल भेजा जा चुका है। अब अंसारी को गिरफ्तार कर ईडी कस्टडी लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा की जेल में बंद है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की दर्ज कई एफआईआर से निकला है। इसके अलावा विकास कंस्ट्रक्शंस नामक कंपनी के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी जिसे अंसारी की पत्नी, आतिफ रजा समेत दो रिश्तेदार तथा अन्य लोग चला रहे थे।
मुख्तार अंसारी जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत अन्य आरोपों पर उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 49 आपराधिक मामलों के संबंध में ईडी की जांच के घेरे में हैं। वह हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )