पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की शुक्रवार को ईडी स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई। ईडी के सब जोनल ऑफिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की पेशी कराई गई। ईडी ने मुख्तार की 5 दिन की और कस्टडी रिमांड (Custody Remand) की लिए अर्जी दी थी, जिसे ईडी स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर ली है। अब 27 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर मुख्तार अंसारी रहेगा।
ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है। अर्जी में कहा गया है कुछ अन्य तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है। हालांकि मुख्तार अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया है।
ईडी स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 5 दिन कस्टडी रिमांड बढ़ा दी है। सेशन जज संतोष राय की कोर्ट ने कस्टडी रिमांड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अर्जी में कहा गया है कि कुछ अन्य तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है। हालांकि मुख्तार अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया।
बता दें कि ईडी ने पिछले साल भी मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी। इस बार ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मुख्तार को गिरफ्तार किया है। मुख्तार को एजेंसी ने पेशी वारंट के आधार पर प्रयागराज की एक कोर्ट में पेश किया था।
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार से मनी लांड्रिंग से जुड़ी तमाम जानकारी जुटानी है। विकास कंस्ट्रक्शन फर्म, बैंक ट्रांजेक्शन, प्रापर्टी सहित अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन होनी है। ईडी के अधिकारी पूर्व में बांदा जेल जाकर मुख्तार से सवाल-जवाब कर चुके हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )