उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जनपद की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीओ कुलदीप कुमार (CO Kuldeep Kumar) के देशभक्ति के गाने पर वहां मौजूद लोग झूम उठे। वहीं, सीओ के गाने पर स्कूली बच्चों ने मलखंभ का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने सीओ को सम्मानित किया। वहीं, सोशल मीडिया पर सीओ के गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान कस्बा तालबेहट में तैनात क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने ‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’ गाना गया तो लोग झूम उठे। सीओ कुलदीप कुमार के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Also Read: लखनऊ: CM आवास से ड्यूटी करके लौट रहे सिपाही की इंसास राइफल ने ले ली जान, कल होनी थी शादी
जानकारी के मुताबिक, सीओ कुलदीप कुमार एक महीने पहले ही मुजफ्फरनगर जनपद से ट्रांसफर होकर ललितपुर आए हैं। मौजूदा समय में वह तालबेहट सर्किल के क्षेत्राधिकारी है। वह मूल रूप से मेरठ जनपद के ग्राम बहसूमा के रहने वाले हैं। पिछले साल ही उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया है।
Also Read: मेरठ: महिला सिपाही को रूम में बुलाते थे थाना प्रभारी, शिकायत करने पर 2 कांस्टेबल ही हुईं लाइन हाजिर
सीओ कुलदीप कुमार एक अच्छे एथलीट भी रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2001 में वह बतौर सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में तैनात हुए थे। इसके बाद 2019 में कुलदीप कुमार का सब इंस्पेक्टर से सीओ के पद पर प्रमोशन हुआ था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )