केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बुधवार यानी आज अमृतकाल का पहला आम बजट (Aam Budget) पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वेतन भोगियों को राहत मिली, 7 लाख तक सालाना कमाने वाले आम व्यक्ति को कोई कर (New income tax slabs) नहीं देना होगा।
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को टैक्स में छूट
वित्त मंत्री ने कहा कि 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया, जिससे सिगरेट के दामों में बढ़ोतरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
Personal income-tax | Income tax- rebate extended on income up to Rs 7 lakhs in new tax regime: FM Sitharaman pic.twitter.com/X8rmVH7Gh2
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री ने कहा 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 -24 में पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जायेगा। और कोरोना महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दी जाएगी।
बजट में कृषि स्टार्टअप पर फोकस
उन्होंने कहा कि संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी। इस बजट में कृषि स्टार्ट अप को फोकस किया गया है। बच्चों के लिए डिजिटल पुस्तकालय खोलने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री बजट के लिए मंत्रालय पहुंचीं तो वे लाल रंग के टैब के साथ संबलपुरी सिल्क की लाल साड़ी में नजर आईं। उनकी इस साड़ी की भी चर्चा हो रही।
Also Read: कानपुर को उसके पुरातन वैभव से भी आगे ले जाएंगे CM योगी, बनाया है खास प्लान
संसद में बजट पेश कर रही वित्तमंत्री ने कहा-बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा( पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।
भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी
उन्होंने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा-2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।
रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की उन्होंने कहा 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। निर्मला सीतारमण ने रेल मंत्रालय ले लिए बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। और पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है।
शुरुआत में वित्तमंत्री ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।