Home UP News कानपुर को उसके पुरातन वैभव से भी आगे ले जाएंगे CM योगी,...

कानपुर को उसके पुरातन वैभव से भी आगे ले जाएंगे CM योगी, बनाया है खास प्लान

Consolidation

एक समय था जब कानपुर (Kanpur) को एशिया का मेनचेस्टर कहा जाता था, लेकिन समय के साथ अपनी छवि खोने वाले इस शहर को अब एक बार फिर देश और दुनिया में चमकाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खास योजना बनाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम कानपुर को उसके पुरातन वैभव से भी आगे ले जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कानपुर की पूरी चिंता है। हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। एक एयरपोर्ट वहां शुरू हो गया है और लखनऊ से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इसके बनने के बाद 45 मिनट में कानपुर पहुंचा जा सकेगा। सीएम योगी ने कहा कि मेट्रो वहां चल ही रही है।

Also Read: CM योगी बोले- जाग चुका है देश, कभी सफल नहीं होगी अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा

सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर को रफ्तार पकड़ने दीजिए, फिर देखिएगा कानपुर में किस तेजी से बदलाव होता है। डिफेंस कॉरिडोर में सर्वाधिक भागीदारी कानपुर की ही होने वाली है। उस शहर को हम पीछे नहीं छूटने दे सकते। उस पर हमारा पूरा ध्यान है। देखते जाइए! कानपुर को हम उसके पुरातन वैभव से भी आगे ले जाएंगे।

Also Read: दुनिया को नई प्रेरणा प्रदान कर रहा भारत का ध्येय वाक्य ‘वसुधैव कुटुम्बकम’, विदेशी यंग लीडर्स संग बैठक में बोले CM योगी

इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा मोटे अनाज पर जोर देने से किसानों की हालत में सुधार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्कुल सुधार होगा। बुंदेलखंड को तो बहुत लाभ होगा। कम पानी लगेगा और उपज के दाम भी अधिक मिलेंगे। यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि मोटे अनाज के लिए हम जो प्रोत्साहन योजनाएं लाने जा रहे हैं, वे किसानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange