इन दिनों प्यार का सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। 7 फरवरी से शुरू हुए वेलेंटाइन वीक का आज पांचवा दिन है, जिसे कपल्स प्रॉमिस डे (Promise Day) के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक में इस दिन की खास अहमियत है। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन कपल एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर से ऐसा वादा करना चाहते हैं तो इन संदेशों के जरिए उनतक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं।
प्रॉमिस डे के लिए स्पेशल मैसेजेस
हम वादा करते हैं सदा निभाएंगे दोस्ती
कोशिश रहेगी यही कि ना सताएंगे कभी तुझे,
जब भी ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना मुझे
मर भी रहे होंगे तो लेकर आएंगे मोहलत।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023वादा करते हैं तुमसे
कभी ना छोड़ेंगे साथ तेरा
जो गए तुम हमें भुला कर
तो ले आएंगे तेरा हाथ पकड़ कर।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
आपसे हर पल प्यार करने का इरादा है मेरा
अपनापन ही आपसे बहुत ज्यादा है मेरा
सिर्फ उम्र भर के लिए ही नहीं, बल्कि
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है मेरा।
प्रॉमिस डे की बधाईआप जिससे भी वादा करो
उसे जरूर करो पूरा
सदा अपने किए हुए प्रॉमिस को निभाओ
और इज्जत करो, फिर चाहे वो
अपने मेहबूब से हो या खुद से हो
उसे जरूर हार हाल में करो पूरा।
प्रॉमिस डे की बधाईमैं आज आपसे ये वादा करता हूं
आपकी हर खुशी पर जान कर दूंगा निछावर
आपकी हर मंजिल का बन जाऊंगा मैं रास्ता
इतना प्यार करूंगा आपसे की
सात जन्म भी कम पड़ जाएंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )