उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आम महोत्सव 2023 (Mango Festival 2023) का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी का आम आज विश्व भर में पसंद किया जा रहा है। मास्को दुबई और बहरीन इसका उदाहरण है। अब यूरोप का बाजार आपका इंतजार कर रहा है आप शॉर्टकट न अपनाएं और गुणवत्ता पर ध्यान दें डिमांड के हिसाब से ही प्रोडक्ट तैयार करें।
यूपी में 1000 वैरायटी के आम
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1000 वैरायटी के आम उत्पादित होते हैं। उत्तर प्रदेश में केवल उत्तर प्रदेश की जनता ही नही बल्कि पूरे देश के साथ विश्व भर के देशों में मांग पूरी करने में सफल हो सकता है। जो प्रयास शुरू किए गए हैं उनके असर आने शुरू हो गए हैं।
लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2023' के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/k2flnX7K2b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 14, 2023
उन्होंने कहा कि बीज से बाजार की दूरी कम करने के लिए सरकार सहयोग देने को तैयार है। इसके लिए चार स्थानों पर पैकहाउस बनाए गए हैं ।निर्यात में सुविधा देने से कई देशों में नए बाजार बने हैं ।अभी हाल ही मास्को में उत्तर प्रदेश का आम हाथों-हाथ लिया गया । सीएम ने महोत्सव के दौरान ही 12 टन आम बहरीन, एक टन दुबई तथा दो टन मास्को के लिए भी रवाना किया।
Also Read: हिमाचल में आई आपदा के बीच योगी सरकार ने चलाया रेस्क्यू मिशन, 95 लोग आए वापस, 112 को और लाया जा रहा
आम उत्पादक व निर्यातकों को किया सम्मानित
इस अवसर पर सीएम योगी ने सहारनपुर के राज सिंह, बुलंदशहर के राकेश त्यागी, बागपत के कृष्ण पाल सिंह, अमरोहा के योगेश्वर सिंह, प्रतापगढ़ के राकेश चंद्र बाराबंकी के शंभू नाथ, हरदोई के अंजय कुमार, सीतापुर के फहज फारूखी, मलिहाबाद के अरुण कुमार सिंह, वाराणसी के अनिल सिंह एवं अमरोहा के किसान नदीम सिद्दीकी को सीएम ने सम्मानित किया।
वहीं, इनके अलावा बहरीन से लतेश भाटिया, कैप्टन अकरम बेग, रोशन लाल गुप्ता, मोहम्मद सोहेल, सबसे ज्यादा आम के प्रदर्शन करने वाले एससी शुक्ला और लुलु ग्रुप के जीजो जोस अलापट को भी सम्मानित किया गया है।