राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दुबग्गा इलाके में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास किशोर के घर पर ही आज सुबह 28 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई। विनय के माथे पर गोली मारी गई है। वहीं, हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज और एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस इन चारों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी के मुताबिक, विनय श्रीवास्तव कन्हैया माधवपुर वार्ड फरीदीपुर के रहने वाले हैं।
उनके भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि रात भाई विकास किशोर के घर पर गया था। वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा रहते हैं। वहां चारों लोगों ने भाई के साथ खाना-पिया। इसके बाद उनके बीच झड़प हुई। इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई। डीसीपी ने बताया कि चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर हत्या के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विनय श्रीवास्तव को गोली लगी है। सिर में चोट के निशान हैं। घर में छह लोग आये थे। रात में साथ में खाना खाया था। मौके पर पिस्टल मिली है। पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है। सारी जांच की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इसकी फुटेज निकाली जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर लिखी जा रही है।
Also Read: UP: कांग्रेस नेता का ऐलान- स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटकर लाने वाले को मिलेगा 10 लाख का इनाम
कौशल किशोर ने कहा- जांच के बाद सामने आएगा सच
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा ये तो जांच का विषय है कि क्या घटना हुई है। मुझे जब पता चला तो मैनें कमिश्नर साहब को फोन कर घटना की सूचना दी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो सच होगा वो सामने आएगा। बेटे विकास की पिस्टल से गोली मारे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा।