कासगंज: नेकर-टीशर्ट में चौकी पर बैठना, महिलाओं से अभ्रदता व रिश्वत लेना दारोगा को पड़ा भारी, SP ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद में एक दारोगा को नेकर-टीशर्ट पहनकर कार्यालय में बैठना, पीड़ित महिलाओं का मजाक उड़ाना और रिश्वत (Bribe) लेना महंगा पड़ गया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित (SP Saurabh Dixit) ने मामले की जांच होने तक मानपुर नगरिया चौकी प्रभारी विनोद सिंह (SI Vinod Singh) को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच के बाद दारोगा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल चौकी प्रभारी के वीडियो

दरअसल, मानपुर नगरिया चौकी प्रभारी विनोद सिंह के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में चौकी प्रभारी नेकर-टीशर्ट पहनकर चौकी कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं। वह फरियाद लेकर पहुंची एक महिला से न सिर्फ अभद्रता कर रहे हैं बल्कि उसका मजाक भी उड़ाते देखे जा रहे हैं।

Also Read: संभल: कोतवाली में जनसुवाई के दौरान फरियादी ने प्रभारी निरीक्षक पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला

उधर, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सौरभ दीक्षित ने जांच बिठा दी है। इसके साथ ही चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी का कहना है कि जांच होने तक उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है। अगर वह सही होगा तो दारोगा विनोद सिंह पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )