लोकसभा चुनाव 2024 के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। मऊ निवासी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान (Ramhari Chauhan) ने सपा में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी की नीति निर्धारित करने वालों को जनता से कोई सरोकार नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में रामहरि चौहान ने लिखा है कि पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई है। पार्टी की नीति निर्धारित करने वालों को जनता से कोई सरोकार नहीं है। एक तरफ सपा द्वारा पीडीए का नारा दिया जाता है, लेकिन जहां पर चौहान समाज की ताकत है, वहीं पर उसकी उपेक्षा हो रही है।
उन्होंने लिखा कि बीते कई दिनों से समाज के लोग इस बात को लेकर नाराज हैं, लेकिन स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश तक उनकी बातों को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसे में जहां पर कार्यकर्ता अपनी बात को रख न सके, उस माहौल में काम करना संभव नहीं है।
रामहरि चौहान ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी का साथ दिया, लेकिन पार्टी के इस फैसले से वह काफी क्षुब्ध हैं। यही वजह है उन्होंने सपा में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर त्यागपत्र को स्वीकार करने का आग्रह किया है।
Also Read: 5 लाख वोटों से जीत रहे राजनाथ सिंह, मोदी सरकार सबके लिए कर रही काम: संजय सेठ
वहीं सपा के इस दिग्गज नेता के पार्टी के इस्तीफे के बाद से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक रामहरि चौहान ने अपने अगले राजनितिक कदम को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )