उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जनपद में पुलिस ने सिपाही (Constable) समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल में गश्त करने पहुंचे विभाग के स्टाफ के साथ मारपीट और वाचर से राइफल छीन ली थी। आरोपियों के पास से लूटी गई राइफल समेत 5 असलहे बरामद किए गए हैं।
सिपाही मंसूर खान भी गैंग का सदस्य
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में टावर पर सो रहे वाचर को फायरिंग की आवाज सुनी थी, जिसकी सूचना उसने माला रेंज के स्टाफ को दी। वहीं, जब मौके पर स्टाफ पहुंचा तो 2 बाइक के जरिए शिकारी भाग निकले। इस घटना के अगले दिन यानी 31 अगस्त को सुबह वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी, तभी पेड़ पर बैठे एक शिकारी ने वनकर्मी पर छलांग लगा दी और उसकी राइफल छीन ली थी।
इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। वहीं, पुलिस ने मास्टरमाइंड जीशान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मीट खाने के शौकीन लोग जीशान के घर पर जमा होते और फिर बाइक-कार के जरिए जंगल जाते। यहां शिकार करने के बाद सभी मांस लेकर वापस आते और हिस्सा-बंटवारा कर मांस खाते थे। बचे मांच को बेच भी दिया जाता था।
पुलिस लाइन में तैनात है आरोपी सिपाही
एसपी ने बताया कि पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात पुलिस आरक्षी मंसूर खान भी इसमे शामिल था। जिसकी तैनाती पुलिस लाइन में है। यह भी गैंग का सदस्य है। घटना के दिन साथियों के भाग जाने के बाद मंसूर पेड़ पर ही छिप गया था। वन विभाग की टीम को देखकर मंसूर ने वन विभाग की टीम पर छलांग लगा दी थी और राइफल छीन ली थी।
Also Read: महोबा: छात्रा ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर 3 साल तक शोषण, महकमे में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड जीशान है। जो सभी आरोपियों को अपने घर में एकत्र करके उन्हें शिकार के लिए असलहे उपलब्ध कराता था। जीशान बंदूक के लाइसेंस के रिन्यूवल कराने का काम करता था। इसलिए असलहे बड़ी आसानी से उसे उपलब्ध हो जाते थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )