उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपना दल (एस) विधायक विनय शर्मा (MLA Vinay Sharma) के सरकारी आवास में चोरी का मामला सामने आया है। आवास में घुसे चोरों ने टंकी, टोंटी और वॉश बेसिन समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राज्य संपत्ति विभाग ने पूरा नहीं कराया काम
दरअसल, पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास का है। ये एरिया काफी वीआईपी है। यहां हमेशा पुलिस मौजूद रहती है। ऐसे में चोरी की वारदात कई सवाल खड़े करती है। बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) विधायक विनय शर्मा को को बटलर पैलेस के बी-1 ब्लॉक में सरकारी आवास मिला है। वह लखनऊ आने पर इसी आवास में रुकते है। बाकी समय यह खाली रहता है।
इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में लगी टंकी, टोटी, वॉश बेसिन सहित प्लंबिंग के कई सामान गायब कर दिए। विधायक के अनुसार, राज्य संपत्ति विभाग ने आवास का काम अभी पूरा नहीं कराया है। अभी मरम्मत का काम जारी है। इसलिए वह परिवार के साथ यहां नहीं रहते।
विधायक का कहना है कि वास्तव में घर से क्या-क्या सामान गायब हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं किया है। कमरे में कई कीमती सामान रखे थे, वह भी गायब हैं। फिलहाल, डालीगंज पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )