Deoria: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी (SBSP Spokesperson Raghvendra Dwivedi) ने जनपद के प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री पंचायती राज उत्तर प्रदेश सरकार श्री ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रभारी डीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया द्वारा प्रशासनिक कार्यकाल जांच नहीं किए जाने, अन्त्येष्टि स्थलों के चयन में लापरवाही तथा एक मुश्त सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण किए जाने के कार्यों में उनकी मनमानी, कार्य दायित्व में लापरवाही एवं अपने पद का दुरुपयोग किए जाने जैसे गंभीर कृत्य अपनाया गया है सरकार की छवि को धूमिल करने के साथ- ही इनके अनियमिततापूर्ण कार्यों से वित्तीय दुरुपयोग की भी स्थिति झलक रही है ऐसी स्थिति में उनके कार्यकाल के सभी कार्यों का जांच कराया जाना जनहित व शासकीय हित में अत्यंत ही आवश्यक है.
आपको बताते चले कि श्री चौरसिया लगभग चार-पांच माह से डीपीआरओ पद का चार्ज लेने के बाद भी प्रशासनिक कार्यकाल जांच पूरा नहीं कर पाए इनके द्वारा जानबूझकर लेट लतीफी की गयी है. जबकि प्रशासनिक कार्यकाल जांच का मामला माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है. पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके द्वारा अंत्येष्टि स्थल चयन में मनमानी किया जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि जिले में अंत्येष्टि स्थल चयन ठंडे बस्ते में है.
शासन द्वारा 14 दिसंबर 2024 को ही देवरिया में डीपीआरओ पद पर रतन कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है इसके बाद प्रभारी डीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया द्वारा 16, 17 व 18 दिसंबर को लगभग दर्जन भर से अधिक सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया जो जो जांच का विषय बना हुआ है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )