चंदौली: मौनी अमावस्या 2025 को लेकर गंगा नदी घाट का DM-SP ने किया निरीक्षण

चंदौली जिले में आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या 2025 के दिन लाखों श्रद्धालु के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बलुआ घाट का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश

29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान व मेले को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों संग घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर जायजा लिया है साथ ही निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्नान व मेले में सभी विभागों के लोग मौजूद रहेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Also Read – Mahakumbh में भी होंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या की तरह मंदिर तैयार दर्शन के लगेंगे शुल्क
व्यवस्थाओं का जायजा

जिलाधिकारी ने गंगा नदी में बैरिकेटिंग, खोया पाया केंद्र, महिला चेंजिंग रूम, शौचालय, घाट की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने घाट पर गोता खोर, जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम में दवा के साथ एंटी वेनम, एम्बुलेंस, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, वन विभाग द्वारा जगह-जगह पर अलाव, जल निगम द्वारा पानी, घाट पर चौतरफा प्रकाश की व्यवस्था, एनाउंसमेंट के लिए लाउडस्पीकर, पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों के झाड़ियों की साफ-सफाई, आने वाले मार्गों की मरम्मत, मेले में फायर ब्रिगेड, जिला पंचायत द्वारा मोबाइल शौचालय, सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा है कि पुलिस विभाग के लोग श्रद्धालुओं के साथ प्रेम के साथ पेश आयें। उन्होंने कहा है कि चोर उचक्कों से सतर्क रहें और आने जाने वाले रास्ते व स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो इसके लिए लोग लगातार आते जाते रहें। उन्होंने कहा है कि बैरिकेटिंग पर पुलिस तैनात रहे और मेले में भारी वाहन न प्रवेश करें। वहीं गंगा घाट पर लगी बैरिकेटिंग के बाहर कोई गहरे पानी में न जाय। उन्होंने कहा है कि घाट पर एनडीआरएफ एवं जल पुलिस गोता खोर की टीम 24 घंटे तैयार रहे। मुस्तैदी के साथ इस स्नान को सफल बनाने के लिए तैयार रहें।

Input – Ameeya Kumar Pandey

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )