गोरखपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न,फटाखे फोड़े व बाँटी मिठाइयां

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर।दिल्ली विधान सभा आम चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का परिणाम मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर गाजा बाजा, ढोल नगाड़ा के साथ आतिशबाजी कर पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया, मिठाइयां बाँटी गयी।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह अपने ग्राम सभा मे चल रहे रुद्र महायज्ञ में शामिल थे, जीत का परिणाम आते ही उन्होंने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ कार्यकर्ताओं को अपने हाथों मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही भाजपा सरकार के विकास और विश्वास की जीत हैं वहीं उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा में हुई ऐतिहासिक जीत का परिणाम प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के विकास पर मुहर है।
रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

दिल्ली विधानसभा और यूपी के मिल्कीपुर सीट के जीत पर इन्होंने दी बधाई
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, शेषमणि त्रिपाठी, चंद्रबाला श्रीवास्तव, हरिकेष राम त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, जिला महामन्त्री सबल सिंह पालीवाल, राजाराम कन्नौजिया, डॉ आरडी सिंह, ब्रह्मानन्द शुक्ल, जिला मन्त्री मंजू सिंह, स्वतंत्र सिंह, राम उजागिर शुक्ल, डॉ सदानन्द शर्मा, नरेंद्र सिंह, रामानन्द यादव, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, स्वतंत्र सिंह, शत्रुघ्न कसौधन, के एम मझवार, इंद्रकुमार निगम, सूरज निगम, जनार्दन श्रीवास्तव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, अभिषेक दत्त पाण्डेय, सूरज राय, पवन चतुर्वेदी, अमृत लाल श्रीवास्तव, उत्तम सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बधाई दी।
Also Read मदन मोहन मालवीय विश्व विद्यालय मे भारत सरकार की वन नेशन वन सब्सक्रिपसन 1 जनवरी 2025 से लागू*