मुकेश कुमार संवाददाता नई दिल्ली/गोरखपुर: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस शानदार सफलता में गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला की अहम भूमिका रही। उन्होंने पूरे जोश के साथ 46 जनसभाओं को संबोधित किया, दो बड़े रोड शो किए और दो नामांकन प्रक्रियाओं में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाया।
बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा, “झूठ की गंदी राजनीति का पतन होना जरूरी था। दिल्ली वालों को अब अच्छी जिंदगी, साफ पानी और स्वच्छ हवा मिलने वाली है। मैं इस जीत के लिए दिल्लीवासियों को बधाई देता हूं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब नरक जैसी स्थिति से आजाद हो गए हैं और उन्हें अब समझ में आएगा कि देश की राजधानी कैसी होनी चाहिए। रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, *”पीएम मोदी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। दिल्ली में बीजेपी का रुझान 45 सीटों तक पहुंच चुका है और जल्द ही यह 50 का आंकड़ा भी पार कर जाएगा।”**
**केजरीवाल और सिसोदिया पर साधा निशाना**
सांसद रवि किशन ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि *”सिसोदिया और केजरीवाल बुरी तरह हारेंगे। इन लोगों के खिलाफ जनता में आक्रोश था। पीएम मोदी ने गारंटी ली, तब लोगों को समझ आया कि उनके साथ कितना बड़ा छल, शोषण और भ्रष्टाचार हुआ है।”**
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और चुनावों में शराब बांटकर उनके बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 55% पूर्वांचल के वोटर हैं और उन्होंने सही फैसला लेकर इस बार भोजपुरी समाज और अपने माई-बहनों के हित में वोट दिया। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने नरक की जिंदगी से निकलकर स्वर्ग जैसी जिंदगी का एहसास करने का अवसर चुना।”
Also Read गोरखपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न,फटाखे फोड़े व बाँटी मिठाइयां
रवि किशन ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी निरंतर राष्ट्रहित और जनकल्याण के लिए कार्य करती रहेगी और जनता की सेवा में समर्पित रहेगी।