कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज (Udit Raj) द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत गर्मा गई है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने इस बयान को अपमानजनक और निंदनीय करार देते हुए योगी सरकार से तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।
उदित राज ने कही थी ये बात…
डॉ. उदित राज ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मायावती ने दलित आंदोलन का गला घोंटा है और अब समय आ गया है कि उनका ही गला घोंट दिया जाए।’ इस बयान के सामने आते ही बसपा नेताओं और दलित संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।
Urgent attention please..⚠️🔊📣
Congress leader Udit Raj openly gave death threat to Behen Mayawati ji. He is threatening to strangle her. Horrifying!
Congress, frustrated by losing the LS elections, has now resorted to violence. @Uppolice @Mayawati @NCWIndia pic.twitter.com/Ig3QRFEWcO
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) February 17, 2025
कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
बसपा ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि वह उदित राज पर कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा इसे पार्टी की मौन सहमति माना जाएगा। सतीश चंद्र मिश्रा ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो दलित, पिछड़ा वर्ग और स्वाभिमानी भारतीय इसका करारा जवाब देंगे।
8.अखिलेश यादव जो हर मंच पर सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, जिनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इस मामले में अपनी चुपी रख कर परोक्ष रूप से ऐसे घृणित बयान का समर्थन कर रहें हैं। अखिलेश यादव की चुप्पी इनका असली चेहरा भी उजागर करती हैं।
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) February 19, 2025
इस मामले में उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘अखिलेश यादव जो हर मंच पर सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, जिनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इस मामले में अपनी चुपी रख कर परोक्ष रूप से ऐसे घृणित बयान का समर्थन कर रहें हैं। अखिलेश यादव की चुप्पी इनका असली चेहरा भी उजागर करती हैं।’
Also Read: कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती को लेकर दिया विवादित बयान, बोले – उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है
आकाश आनंद ने की गिरफ्तारी की मांग
वहीं, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने उदित राज को ‘दलबदलू’ करार देते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं करती, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह कांग्रेस के साथ मिली हुई है। बसपा ने कहा कि अगर योगी सरकार इस पर ऐक्शन नहीं लेती, तो यह साबित होगा कि भाजपा भी दलित और महिला विरोधी मानसिकता रखती है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं