योगी सरकार के बजट की रवि किशन ने की सराहना, बताया आत्मनिर्भर यूपी का आधार

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के बजट को गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही हर वर्ग को सशक्त बनाएगा।
योगी सरकार का बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती को देगा नई दिशा: सांसद रवि किशन
रवि किशन शुक्ला ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक प्रगतिशील और समावेशी बजट प्रस्तुत किया है, जो कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को नई दिशा देगा।
उन्होंने विशेष रूप से किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए किए गए प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाए हैं। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया गया है।
बजट की प्रमुख विशेषताएं
राजकोषीय अनुशासन: प्रदेश का राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का मात्र 2.97% है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित 3.5% की सीमा से कम है।
आर्थिक मजबूती: नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश को राजकोषीय स्थिति के मामले में ‘फ्रंट रनर’ राज्य की श्रेणी में रखा गया है।
वित्तीय सुधार: वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच प्रदेश के समेकित फिस्कल हेल्थ इंडेक्स में 8.9 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।
पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी: वर्ष 2018 से 2023 के बीच पूंजीगत व्यय कुल व्यय के 14.8% से बढ़कर 19.3% हो गया, जो देश के प्रमुख राज्यों के औसत से अधिक है।
रोजगार और निवेश: बीते 8 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश जमीन पर उतर चुके हैं। इससे 60 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर सृजित हुए हैं।
राजकोषीय अनुशासन और विकास का संतुलन – यूपी बजट पर रवि किशन की प्रतिक्रिया
रवि किशन शुक्ला ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की यह वित्तीय नीति राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
उत्तर प्रदेश को फ्रंट रनर बनाने वाला बजट: सांसद रवि किशन शुक्ला
Also Read महाराणा प्रताप महाविद्यालय में भूगोल में भारतीय ज्ञान परंपरा की जड़े: अतीत से वर्तमान तक विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया