एम्स के डॉक्टरों ने पलक की सर्जरी कर बचाई महिला की रोशनी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स के नेत्र रोग विभाग की टीम ने ब्लेफेरोप्लास्टी (पलक की सर्जरी) कर एक महिला की आंखों की रोशनी बचा ली। महिला पटोसिस नामक बीमारी से जूझ रही थी, जिसमें पलकों के झुकने से उसकी पुतलियां ढक जा रही थीं, जिससे उसे देखने में परेशानी हो रही थी।

डॉक्टरों के अनुसार, इस बीमारी को ड्रॉपी आईलिड भी कहा जाता है। जांच में पता चला कि महिला की पलकों को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियां कमजोर हो गई थीं, जिससे उसकी पलकों की त्वचा ढीली पड़ गई थी। सर्जरी के दौरान मांसपेशियों को कसकर पलक की स्थिति सुधारने का प्रयास किया गया। ऑपरेशन सफल रहा और अब महिला की पलकें सामान्य रूप से उठने लगी हैं, जिससे उसकी दृष्टि भी सही हो गई है।

Also Read महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एसपी रेलवे ने किया निरीक्षण

एम्स की मीडिया सेल की चेयरपर्सन डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि संस्थान में लगातार जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने सर्जरी करने वाली पूरी टीम को बधाई दी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं