मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। ऐश्प्रा बिल्डर्स के बैंक खाते से फर्जी दस्तावेजों के जरिए 8.48 लाख रुपये निकालने की कोशिश का मामला सामने आया है। कंपनी के मुख्य एकाउंटेंट परमानंद उपाध्याय की शिकायत पर कैंट थाने में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के अनुसार, जालसाजों ने ऐश्प्रा बिल्डर्स के फर्जी लेटरहेड और हस्ताक्षर तैयार कर बैंक रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा से आरटीजीएस के जरिए रकम निकालने का प्रयास किया। यह मामला 18 फरवरी 2025 को सामने आया, जब खाते की जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गई।
Also Read एम्स के डॉक्टरों ने पलक की सर्जरी कर बचाई महिला की रोशनी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जालसाजों की पहचान के लिए बैंक से जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं