ISC Board: इकोनॉमिक्स के कठिन पेपर से छात्र परेशान, अभिभावकों ने जताई चिंता

आईएससी बोर्ड (ISC Board) की कक्षा 12 की इकोनॉमिक्स परीक्षा (Economics Paper) शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें कठिन सवालों ने छात्रों को उलझाकर रख दिया। परीक्षा केंद्रों से बाहर आते ही छात्रों ने प्रश्नपत्र पर चर्चा शुरू कर दी। अधिकांश छात्रों का कहना था कि पेपर अपेक्षा से अधिक कठिन था, जिससे हल करने में परेशानी हुई।

प्रश्नपत्र हल करने में हुईं मुश्किलें

छात्रों का मानना है कि कई सवाल जटिल और समय लेने वाले थे, जिससे पूरा पेपर हल करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। कुछ छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र को हल करने में उन्हें काफी मुश्किलें आईं, जिससे परीक्षा का अनुभव तनावपूर्ण रहा।

Also Read: हर्षोल्लास से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

अभिभावकों ने भी जताई चिंता

छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी परीक्षा के कठिन स्तर पर सवाल उठाए। अभिभावकों का कहना था कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम छात्रों के करियर पर सीधा असर डालता है। ऐसे में जरूरत से ज्यादा कठिन प्रश्नपत्र से छात्रों का आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता है और इसका असर उनके यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर पड़ सकता है। आईएससी बोर्ड की परीक्षाएं पूरे देश में आयोजित की जा रही हैं, और इकोनॉमिक्स के कठिन पेपर को लेकर अब बोर्ड से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं