रेल सप्ताह समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के 45 कर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 रेलकर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ट्रैक मेंटेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक, निरीक्षक, सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी और अधिकारी शामिल थे, जिनके समर्पित कार्यों ने रेलवे की कार्यप्रणाली को मजबूत किया, उत्पादकता बढ़ाई और संरक्षा के नए मानदंड स्थापित किए।

Also Read अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: गोरखपुर में नाटक व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

इन्हें मिली अंतर मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड
महाप्रबंधक ने अंतर मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड के तहत वाराणसी और लखनऊ मंडल को संयुक्त रूप से अंतर्मंडलीय सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की। इसके अलावा, वाराणसी मंडल को संरक्षा, यांत्रिक (सवारी/माल डिब्बा), इंजीनियरिंग, वाणिज्य, चिकित्सा, सुरक्षा, राजभाषा एवं जनसंपर्क कार्यकुशलता शील्ड से नवाजा गया।

इज्जतनगर मंडल को फ्यूल सेविंग, नागरिक केंद्रित सेवा दक्षता और सर्वोत्तम लोको अनुरक्षण शील्ड प्राप्त हुई, जबकि लखनऊ मंडल को लोको परिचालन, विद्युत, कर्षण वितरण, लेखा और भंडार की कार्यकुशलता शील्ड दी गई।

Also Read सीएम युवा योजना के तहत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को मिलेगा 125 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण

स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024 से सम्मानित
समारोह में “स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024” पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिसमें मुख्यालय और मंडलों के 45 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे की विशेष तैयारियां
महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने बताया कि महाकुंभ-2025 को सुगम बनाने के लिए वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज खंड के विद्युतीकरण और दोहरीकरण परियोजना को पूरा किया गया। झूसी और प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को किया था।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3,000 से अधिक नियमित और विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जिससे रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों का आगमन हुआ।

Also Read दम- खम और रणनीति का मिश्रण है बैडमिंटन, डेलीगेसी में दिन भर चली बैडमिंटन प्रतियोगिता, परिणाम कल।

रेलवे संरक्षा और नवाचार को बढ़ावा
महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्वोत्तर रेलवे को बेहतर संरक्षा रिकॉर्ड के लिए “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024” के तहत संरक्षा शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा, रेल मदद और सी.पी.ग्राम्स पर प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारतीय रेलवे द्वारा रेल मदद शील्ड भी प्राप्त हुई।

इसके अलावा, रेलवे को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंद वल्लभ पंत शील्ड भी प्रदान की गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
समारोह के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह, संगठन की सदस्याएं, अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।

Also Read निजीकरण के खिलाफ 97 दिनों से आंदोलनरत बिजली कर्मचारी, 26 जून को हड़ताल की चेतावनी : पुष्पेंद्र सिंह, संयोजक

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं