मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज श्री राणी सती दादी सेवा मण्डल, गोरखपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता में दिनांक 9 मार्च को आयोजित श्री राणी सती दादी जी का फाल्गुन (होली शोभा यात्रा व भजनोत्सव उत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस आयोजन के क्रम में अवगत कराया गया कि दिनांक 9 मार्च 2025 को प्रातः 7 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहबगंज से भव्य शोभा यात्रा रथ पर त्रिशूल रूप में दादी जी की कोलकाता से बन कर आई चित्रपट का भव्य श्रृंगार व 151 निशान यात्रा चौरहिया गोला , बक्शीपुर, जुबली चौक, बैंक रोड होते हुए परिणय स्थल पर शोभा यात्रा पूर्ण होगी। शोभायात्रा में राज पांडे गोरखपुर, शीतल कटारूका, पुरुलिया द्वारा दादी जी के भजनों का गुणगान किया जाएगा।उसी दिन सायं 6 बजे से परिणय स्थल, विजय चौक में भजनोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार प्रियंका गुप्ता, हैदराबाद,शीतल कटारूका, पुरुलिया, रिया शर्मा ,कोलकाता,
राज पांडे, गोरखपुर के द्वारा फाल्गुन भक्ति गीतों कि प्रस्तुति की जायेंगी।इसी के साथ – साथ दादी जी का भव्य दरबार एवं श्रृंगार,चुनरी,गजरा,मेहंदी,सवामणी, छप्पन भोग,फुलों की होली का कार्यक्रम आयोजित है।
Also Read विश्वविद्यालय में शिक्षा और सामाजिक सुधार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शाम 8:00 महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आस पास के दादी भक्तों का आगमन होगा।आज की प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से श्री पवन सिंघानिया,भरत जालान, नारायण खेमका, अरूण बंका,शैलेश तूलस्यान, प्रदीप केडिया,आदि उपस्थित थे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं


















































