संतकबीरनगर: आंख की रोशनी गंवाने वाले राजकिशोर की अधिक रक्तस्राव और संक्रमण से हुई मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

संतकबीरनगर जिले में आंख की रोशनी गंवाने वाले राजकिशोर के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नेत्र विशेषज्ञ समेत तीन चिकित्सक के पैनल ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम में संक्रामक झटका और अधिक रक्तस्राव से मौत होना पाया है। उधर , पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जबकि, अग्रवाल नेत्रालय के चिकित्सक व कर्मचारी मुकदमा दर्ज‌ होने के बाद अस्पताल बंदकर फरार हो गए हैं।

नेत्र चिकित्सक की अगुवाई में तीन चिकित्सकों के पैनल ने किया खुलासा

आपको बता दें कि महुली थाना पर अग्रवाल नेत्रालय के चिकित्सक डॉ. अभिनव अग्रवाल के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस ने राजकिशोर निवासी सिकरी का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित आधुनिक शव विच्छेदन घर भेज दिया था जहां, नेत्र चिकित्सक की अगुवाई में तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया । रिपोर्ट को पैनल ने पुलिस के पास भेज दिया है। वहीं, परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिए।  रिपोर्ट में (सेप्टिक शॉक एंड हेमरेज) संक्रामक झटका व रक्तस्राव और (एंटीमार्टम हेमोप्युथोरैक्स) यानी मृत्यु से पहले फेफड़ों के बीच रक्त जमाव से राजकिशोर का मौत हाेने की पुष्टि हुई। इतना ही नहीं आंख के ऑपरेशन के बाद खून के रास्ते पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया। फेफड़े के आसपास पस भर गया था। जिसकी वजह से राजकिशोर की सदमे से मौत हो गई।