संभल से बरेली तक, होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता!

उत्तर प्रदेश में होली और जुमे की नमाज के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस दौरान कई मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया है, और कुछ स्थानों पर जुमे की नमाज का समय भी बदल दिया गया है।

संभल और शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा तैनाती

संभल और शाहजहांपुर में सुरक्षा को लेकर विशेष उपाय किए गए हैं। शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा करीब 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है। यहाँ पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और हर मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात हैं। इस दौरान ‘लाट साहब’ के जुलूस को लेकर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।संभल में जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, और होली के दिन दर्जन भर मस्जिदों को कवर किया गया है। पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है और एक हजार से ज्यादा लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

Also Read- ‘जुमा साल में 52 बार, होली एक बार’, संभल CO ने मुस्लिम समुदाय को दी हिदायत तो भड़का विपक्ष

बरेली में शांति बनाए रखने के लिए कदम

बरेली जिले में भी प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जिले की कई मस्जिदों, दरगाहों और मजारों को ढका गया है ताकि होली के जुलूस के दौरान उन पर रंग न लगे। यहां भी फ्लैग मार्च किया गया है, जिसमें एडीजी बरेली जोन, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पीस कमेटी की बैठक में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

अलीगढ़ में प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारियां

अलीगढ़ में होली के मद्देनजर प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरत रहा है। अब्दुल करीम चौराहे और देहली गेट चौराहे पर स्थित मस्जिदों को कवर किया गया है। मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन के सहयोग से इस कार्य को संपन्न किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इलाके में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Also Read-संभल में होली के दिन निकलेगा जुलूस, 10 मस्जिदों को ढकने की प्रशासनिक तैयारी

लखनऊ में जुमे की नमाज का समय बढ़ाया गया

लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने जुमे की नमाज का समय ढाई बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हिंदू भाई-बहन होली का त्योहार शांति से मना सकें। इस तरह का निर्णय मुरादाबाद, उन्नाव, रामपुर जैसे जिलों की प्रमुख मस्जिदों के मौलानाओं द्वारा भी लिया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं