महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की गार्गी, माता अनुसुइया एवं मैत्रेयी इकाई द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ।

Also Read गाजीपुर जेल में अवैध PCO चलाने के मामले में बड़ा एक्शन, जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, बंदी के फोन कॉल का ऑडियो वायरल

शिविर की शुरुआत प्रातः नौ बजे से स्वयंसेवकों ने अपने रहने की व्यवस्था के लिए हॉस्टल में तैयारी के साथ उद्घाटन समारोह के लिए मंच को तैयार किया। शिविर का औपचारिक उद्घाटन अपराह्न दो बजे से द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

Also Read एम्स गोरखपुर में तीन घंटे की जटिल सर्जरी से घायल युवक को मिला नया जीवन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक, महायोगी गोरखनाथ हॉस्पिटल डॉ. राजीव कुमार पटनी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति स्वयंसेविका के द्वारा प्रस्तुत की गयी ।

डॉ. अखिलेश कुमार दुबे ने स्वयंसेवकों को शिविर के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए शिक्षा और स्वयंसेवक का एक समन्वित परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार से स्वयंसेवक शिक्षा ग्रहण करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. राजीव पटनी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को अलग-अलग थीम पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। उन्होंने स्वयंसेवकों को इस आयोजन को भव्यता से करने के लिए बधाई भी दी। उदघाटन समारोह तीनों इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कविता साहनी, सुमन यादव एवं गरिमा पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं