मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की चुटकी ली। उन्होंने कहा, “मैंने रवि किशन से कहा है कि गोरखपुर में ही एक्टिंग करें। साथ ही, विधायकों और महापौर को भी इसमें शामिल कर लें, इससे गोरखपुर का विकास अपने आप हो जाएगा।
दावत का उड़ाया मजाक
योगी ने आगे कहा कि रवि किशन को आईफा अवॉर्ड मिला है और उन्होंने गोरखपुर के लोगों को भोज पर बुलाने का वादा किया था। योगी ने यह भी कहा कि रवि किशन उनसे लखनऊ में कह रहे थे कि उन्होंने लोगों को भोज पर बुलाया था, लेकिन योगी ने इस मजाकिया अंदाज में कहा कि होली पर ही सही, लेकिन दावत का इंतजार है। साथ ही सीएम योगी ने जनता से पूछा की- आपके सांसद को आइफा अवॉर्ड मिला, दावत मिली या नहीं?
यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाई जाएगी, जहां देश और दुनिया की बेहतरीन फिल्में बनाई जाएंगी। योगी ने कहा, “यहां कला का संरक्षण होगा और समाज की जीवंतता के लिए कला और कलाकारों का प्रोत्साहन भी जरूरी है।”
रवि किशन की लखनऊ में सक्रियता
योगी ने कहा कि रवि किशन लखनऊ में विकास की योजनाओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गोरखपुर में भी अधिक समय देने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने मजाक करते हुए कहा कि रवि किशन गोरखपुर में फिल्मों पर ध्यान दें, ताकि विकास अपने आप हो।
Also Read-रवि किशन की सदन में मांग, गोरखपुर मे बने अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल
दिव्यांगजनों को दी गई ट्राई साइकिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की और विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
भाजपा के 8 सालों में यूपी में बदलाव
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य से विकास की ओर बढ़ने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा, “हमारी युवा शक्ति, मातृ शक्ति और किसानों के सहयोग से उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है।”योगी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में राज्य में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से प्रेरित होकर राज्य के विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों की परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर का निर्माण।