मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में हुआ ओपन जिम का उद्घाटन

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में आज ओपन जिम का उद्घाटन हुआ।
ओपन जिम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी जी ने किया। ओपन जिम के उद्घाटन के मौके पर कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो वी के गिरि, छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ हरीश चंद्रा, क्रीड़ा अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, श्रीमती मीनू, डॉ स्नेहा गुप्ता सहित सरस्वती भवन, कस्तूरबा भवन, एवं कल्पना भवन की छात्राएं मौजूद रहीं। यह विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किया गया दूसरा आउटडोर जिम है। इसके पूर्व, भौतिक विज्ञान विभाग के निकट एक ओपन जिम का उद्घाटन पूर्व में हो चुका है। जिम में कुल 8 प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं जिनकी सहायता से पूरे शरीर की विभिन्न मांसपेशियों का व्यायाम संभव है। ओपन जिम की स्थापना में कुल 5.5 लाख रु. का व्यय हुआ है। इस मौके पर माननीय कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का भी प्रयास करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो ओपन जिम स्थापित किया गया है। साथ ही क्रीड़ा परिसर में स्थापित इनडोर बॉयज जिम का उच्चीकरण एवं नवीनीकरण किया गया है।

Also Read : सीआरसी गोरखपुर में स्वलीन बच्चों की पहचान और प्रबंधन विषय पर अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

क्रीड़ा परिसर में ही एक इनडोर गर्ल्स जिम भी जल्दी ही स्थापित किया जाएगा। विद्यार्थी स्वस्थ रहेंगे तो उनका पढ़ने में मन लगेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं