लखनऊ ( Lucknow) में सपा मुख्यालय में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जेपीएनआईसी (JPNIC) (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) को एलडीए (LDA) को सौंपने के फैसले पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, हम जेपीएनआईसी के फाउंडर मेंबर हैं। इस केंद्र की आधारशिला समाजवाद और जयप्रकाश नारायण के योगदान को सम्मान देने के लिए रखी गई थी। उद्घाटन के समय जॉर्ज फर्नांडिस, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और मोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे।
जेपी का नाम बेच रहे हैं, अब बिहार में वोट कैसे: अखिलेश
अखिलेश ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस केंद्र को बर्बाद किया, वे अब बिहार में जयप्रकाश नारायण के नाम पर वोट कैसे मांगेंगे? उन्होंने कहा, जेपी इतना बड़ा नाम है और उसे एलडीए को सौंप दिया गया। एलडीए के काम का हाल देख लीजिए, ये जो बाजार बनाते हैं वो कबूतरखाना लगता है।
सपा ने जताई खरीदने की इच्छा
अखिलेश यादव ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी जेपीएनआईसी को खरीदने को तैयार है ताकि इसके मूल उद्देश्य को जिंदा रखा जा सके।
कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
सपा प्रमुख ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध चरम पर है, खासकर सुनारों की हत्याएं बढ़ी हैं। भाजपा के ही लोग अपराधों में शामिल हैं, सरकार का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया।
तेंदुए से भिड़े श्रमिक को दिया सम्मान
पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने हाल ही में तेंदुए से लड़कर दूसरों की जान बचाने वाले एक श्रमिक को दो लाख रुपये का चेक भी सौंपा। उन्होंने कहा कि ऐसे बहादुर नागरिकों को समाजवादी पार्टी हमेशा प्रोत्साहित करेगी।