RCB खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, युवती ने लगाए गंभीर आरोप

रॅायल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बाए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है, इंदिरापुरम (Indirapuram) के रहने वाली एक युवती ने यश के ऊपर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है जिसके तहत पुलिस ने धारा 69 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह पुरा मामला 21 जून को सामने आया था जब युवती ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करावाई थी।

शादी का दिया झूठा दिलासा

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह दावा किया की वह पिछले 5 सालो से यश के साथ रिश्ते में है। यश और उनके पूरे परिवार ने उन्हें अपनी बहु के रुप में स्वीकार कर लिया था और शादी कराने के वादे किए थे जिसका फ़ायदा उठाते हुए यश ने उनका मानसिक वह शारीरिक शोषण किया। युवती ने अपनी शिकायत में यह भी बताया की यश अतीत में कई अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह का व्यवहार कर चुके है और उनके पास सबूत के तौर पर बहुत सी चैट्स, वीडियो कॅाल रिकॉर्डिंग और तस्वीरे है। आरोप लगने के तुरंत बाद ही यश दयाल पर बीएनएस की धारा 69 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन इस बीच यश और उनके परिवार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Also Read- क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय, 8 जून को लखनऊ में सगाई, नवंबर में बजेगी शहनाई

हो सकती है 10 साल की सजा

भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 69 के मुताबिक शादी करने नौकरी देने अथवा कोई भी झूठे वादे करके यौन संबंध बनाने को अपराध मानती है। जिसके आधार पर अपराध साबित होने पर 10 वर्षों सजा और जुर्माना लगता है। इस धारा को 1961 में महिलाओं को शोषण से बचाने के लिए बनाई गई थी।

INPUT- NITIN MODI 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.