कन्नौज (Kannauj) के रिजर्व पुलिस लाइन छात्रावास में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई, जब प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन (Ranu Jadon) ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। इस मामले में जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि एटा जिले का एक युवक, देवेश उर्फ देबू यादव, उसे लगातार परेशान कर रहा था और नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक तनाव के चलते रानू ने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल से खुलेगा रहस्य
पुलिस ने रानू के मोबाइल को कब्जे में लिया है, जिसके जरिए आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, रानू ने आत्महत्या से पहले किसी से चैट की थी और वीडियो कॉल भी किया था। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रहे और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं, जिसके आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
Also Read-बागपत में सरकारी टीचर ने सिपाही को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
परिजनों का टूटा सपना
रानू जादौन एटा के जलेसर कस्बे के हठौड़ा मोहल्ले की रहने वाली थी। उसके पिता श्यामवीर सिंह खेती करते हैं, जबकि मां उषा देवी गृहिणी हैं। रानू शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थी और उसका सपना पुलिस सेवा में समाज की मदद करना था। माता-पिता भी उसे वर्दी में देखने के लिए उत्साहित थे। प्रशिक्षण पूरा होने के कुछ ही दिन बाकी थे, लेकिन इस दुखद घटना ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस में बेटी का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
छात्रावास में मिला शव
घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब रिजर्व पुलिस लाइन के छह मंजिला छात्रावास की पहली मंजिल के बॉथरूम में रानू का शव दुपट्टे से बने फंदे पर लटकता पाया गया। सुबह वह अन्य प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ परेड में शामिल हुई थी, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर अपने कमरे में लौट आई थी। दोपहर में उसकी रूममेट शिवानी जादौन ने उसे इस हालत में देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
प्रेम-प्रसंग की चर्चा, पुलिस की जांच जारी
क्षेत्र में चर्चा है कि यह आत्महत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है। रानू के मोबाइल और कमरे से मिले कुछ दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरा सच सामने लाया जाएगा।
सपनों का अंत, समाज में सवाल
रानू की आत्महत्या ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। एक होनहार युवती, जो पुलिस सेवा में अपना भविष्य संवार रही थी, ऐसी परिस्थितियों में अपनी जान दे देगी, यह कई सवाल खड़े करता है। इस घटना ने मानसिक दबाव और उत्पीड़न के मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि दोषी को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।